Bareillylive : ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर में ‘वैश्विक शांति और सद्भाव के अग्रदूत के रूप में मीडिया की भूमिका’ विषय पर आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन एवं रिट्रीट का शुभारंभ हुआ। इस विशेष आयोजन में देशभर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और वेब मीडिया से जुड़े संपादक, पत्रकार और संचारकर्मी भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन के पहले दिन मोटिवेशनल स्पीकर बीके मंजू और बीके प्रीति ने दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तनावपूर्ण जीवनशैली में ध्यान और सकारात्मक सोच कैसे मीडिया कर्मियों की कार्यक्षमता और संतुलन को बेहतर बना सकती है।
सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में मीडिया की बदलती भूमिका, सामाजिक जिम्मेदारियां और शांति की दिशा में इसकी प्रभावशीलता पर चर्चा की जाएगी। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन न केवल पेशेवर विकास का मंच है, बल्कि आत्मिक उन्नयन और आंतरिक शांति की अनुभूति का अवसर भी प्रदान करेगा।
प्रथम दिन दीप प्रज्वलन के साथ कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई, देश के कई राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, कोलकाता, हरियाणा, गुजरात आदि से पधारे मीडिया कर्मियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इनके अलावा कई मीडिया हाउस के सम्पादक, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, मीडिया ऐडवाईजर, वर्तमान चैनलो के मालिक और विषयो के मास्टर्स ने भी गेस्ट लेक्चरर के रूम में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई है। आज से शुरू हुई कॉन्फ्रेंस अभी 2 दिन और चलेगी, जिसमें सबके व्याख्यान और विचार विमर्श होंगे।
बरेली से ज्ञान सरोवर माउंट आबू पहुंचे बरेली लाइव डिजिटल मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्याम भारतीय ने अपने अब तक के पूर्व अनुभव के आधार पर कहा कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस व्यक्ति को एक अलग अनुभव की तरफ ले जातीं हैं जिससे ज्ञान तो परिमार्जित होता ही है साथ ही वक्ताओं के अनुभव और बातें हमारी सोच के दायरे को भी बढ़ाता है। मैं पिछले कई सालों से लगातार यहां आ रहा हूं और हर बार यहां से कुछ नया सीख कर जाता हूँ, इतनी अच्छी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनवाने के लिए मैं अपने शहर के सभी सेंटर और वहाँ की संचालिकाओ का कोटि कोटि धन्यवाद करता हूँ।
BK Sushant, National Coordinator of Media Wing RERF, says that the role of media in making a big impact in our society is undeniable. Therefore, if we can use spiritual matters along with the activities of this media, a radical change can be observed among journalists in the future. As a result, journalists will take a step forward for social progress. It goes without saying that the media will become more advanced in the future by using artificial intelligence (AI).
