Bareillylive : शिरडी साई खाटूश्याम मंदिर के तत्वावधान मे हरुनगला के एक मंदिर मे कन्या विवाह समारोह संपन्न हुआ भक्तों के सहयोग से आयोजन काफी भव्य रहा।
श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर, श्यामगंज बरेली के तत्वावधान मे हरुनगला के एक मंदिर मे सोमवार को एक भव्य कन्या विवाह समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें कन्या पूजा शर्मा पुत्री श्री मदनलाल शर्मा (निवासी हरुनगला) का विवाह दीपक भट्ट (निवासी ओखला, अल्मोड़ा, उत्तराखंड) के साथ संपन्न हुआ।
भक्ति भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर उदाहरण
मंदिर परिसर में हुआ यह आयोजन सामाजिक सहयोग और धार्मिक आस्था का बेहतरीन उदाहरण बना। विवाह समारोह में लगभग 200 घराती और बाराती शामिल हुए, जिनके भोजन की विशेष व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से की गई थी। विवाह भोज में मटर-पनीर, छोले, दमआलू, रायता, पूड़ी-पुलाव और छेने के रसगुल्ले जैसे व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया।
भक्तों की सामूहिक सहभागिता से सफल हुआ आयोजन
इस पुण्य कार्य में मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक के साथ अनेक श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा। सौरभ अग्रवाल, डॉ. हरीश खंडेलवाल, अनुपम टीबडेबाल, संजय कालरा, संजय आयलानी, अजय सिंह (गुड्डू), नीलमा पाठक, डॉ. बृजेश पाठक, नितिन शर्मा, भगवानदास, राजीव सहानी, प्रदीप राजानी, गौरव अरोड़ा और प्रदीप आठबानी जैसे भक्तों ने तन, मन और धन से इस आयोजन में सहयोग दिया।
समर्पण और सेवा की प्रेरणा
मंदिर के मुख्य सेवादार पंडित सुशील पाठक बताते हैं कि ऐसे आयोजन मंदिर की भूमिका को केवल धार्मिक केंद्र तक सीमित नहीं रखते, बल्कि समाज सेवा और सहयोग की प्रेरणा भी देते हैं। यह विवाह समारोह न सिर्फ एक परिवार की खुशियों का हिस्सा बना, बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी छोड़ गया “भक्ति के साथ सेवा भी ज़रूरी है।” इस तरह यह आयोजन बरेली के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक मिसाल बन गया है।