Bareillylive : गंगा सप्तमी के उपलक्ष्य में आज राम गंगा घाट चौबारी पर दिव्य एवं भव्य महाआरती, दीपदान कर एवं स्वच्छता, रक्षा सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, गंगा समग्र के महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने बताया कि आज रामगंगा नदी चौबारी घाट पर गंगा महाआरती मैसर्स सुपीरियरइंडस्ट्रीज सी बी गंज जिला-बरेली के सहयोग से जिला गंगा समिति नमामि गंगे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली एवं गंगा समग्र नाथ नगरी ब्रज प्रांत द्वारा दिव्य एवं भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।

आज की महाआरती से पूर्व गंगा माँ का पूजन पंडित गुड्डू जी ने मंत्रोच्चार कर महा आरती शुरू की आरती के उपरांत क्षेत्र की जनता को गंगा माँ को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरलता के लिए सभी भक्तों को शपथ विशेष कुमार जी ने दिलाई, गंगा समग्र के महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली के सुनील सिंह चौहान जी एवं मैसर्स सुपीरियर इंडस्ट्रीज के अर्जुन सिंह तोमर को पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया।

इस शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नागेंद्र निषाद, अंकुर गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, अंकुर, ईशान, ऋषभ, विराज, शिवकुमार, लालता बक्श, डॉ रामनारायण सक्सेना, रतन गुप्ता, कुलदीप शर्मा, बेबी शर्मा, डॉ ममता गोयल, मोहित गंगवार, विशाल कुमार, हिमांशु सक्सेना, अमर बाबू , श्रीराम के साथ क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। आज की दिव्य एवं भव्य आरती गुड्डू शर्मा, आशीष शर्मा, अभय शर्मा ने कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!