बरेली, श्रीश्री रविशंकर, सुदर्शन क्रिया, Sri Sri Ravi Shankar's 69th birthday, Bareilly, Sudarshan Kriya,

बरेली@BareillyLive. विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का 69वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बरेली में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित शिक्षकों और साधकों द्वारा अनेक आध्यात्मिक गतिविधियाँ संपन्न की गईं।

बरेली के डीडी पुरम सेंटर पर विशेष रूप से आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स कर चुके साधकों के लिए सामूहिक सुदर्शन क्रिया का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त चंद्रकांता ऑडिटोरियम, थ्री डॉट्स स्कूल, शिवा हाल, ठक्। कॉलोनी, नॉर्थ सिटी सहित विभिन्न स्थलों पर भी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। साथ ही, कुछ प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से भी सहभागिता की।

इन आयोजनों का उद्देश्य श्री श्री रविशंकर जी के संदेश “हर चेहरे पर मुस्कान“ को जन-जन तक पहुँचाना रहा। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किए गए, जिसमें साधकों ने ध्यान, प्रार्थना और आध्यात्मिक चर्चा के माध्यम से जन्मोत्सव को मनाया।

इस अवसर पर बेंगलुरु आश्रम से श्रीश्री की बहन भानु दीदी द्वारा ऑनलाइन गुरु पूजा का आयोजन किया गया। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से गुरु पूजा, विश्व शांति, देश के जवानों की सुरक्षा और समृद्धि हेतु विशेष प्रार्थनाएँ की गईं।

बरेली के आयोजन में प्रमुख रूप पार्थ कुनार, स्वेता, रीना, अमित, राजीव, पूजा, गोपाल, ममता, इंदु, जगदीश, पूनम, मोहित, कोमल, आशुतोष सहित अनेक साधक सम्मिलित हुए।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!