Bareillylive : उझानी,(बदायूं)। समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा आयल फैक्ट्री में हुई आगजनी से हुए नुकसान एवं आग लगने के कारणो को फैक्ट्री स्वामी के पिता ने पत्रकारों के समक्ष उजागर किया। उनकी माने तो इस आगजनी में 100 करोड़ का नुकसान हुआ है। इंशोरेंस के बारे में बताते हुए वह बोलेे कि बीमा तो था लेकिन वह चार दिन पहले ही समाप्त हो चुका है। फैक्ट्री स्वामी मनोज गुप्ता के पिता ब्रजेन्द्र गोयल ने घटनास्थल पर पहुंच कर पत्रकारो से बात की और कहा कि आगजनी में बड़ा नुकसान उन्हें उठाना पड़ा है।

सबसे पहले आग लगने के कारणो को बताते हुए श्री गोयल बोले कि आंधी से जो ढांचा गिरा था आग उस से लगी है और आग का परिणाम हम सबके सामने है। उन्होंने दावा किया है कि आग ढांचा गिरने के लगभग आधा घंटा बाद लगी है इससे पहले ही सभी 170 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। एक कर्मचारी के गायब होने के सवाल पर श्री गोयल बोले कि हमने सभी कर्मचारी बाहर निकाल लिए हमारे संज्ञान में नही है कि कोई कर्मचारी अंदर रह गया था, इसी दौरान उनके भतीजे ने बीच में कहा कि एक व्यक्ति को एम्बुलेंस अपने साथ ले गई थी। आगजनी से फैक्ट्री के नुकसान का आकलन करते हुए श्री गोयल ने बताया कि उनका एक अरब का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि बीमा भी 100 करोड़ का था लेकिन वह चार दिन पहले ही समाप्त हो चुका है और उनका पुत्र बीमा को रिनूवल नही करा पाया था। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में अभी भी आग लगी हुई है और दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!