Bareillylive : महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा “ट्रम्प टैरिफ – वैश्विक व्यापार के लिए चुनौती या अवसर” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि सी.ए. राजन विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि सी.ए. पूजा अग्रवाल, सी.ए. रितेश अग्रवाल एवं सी.ए. नीरज अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन शिक्षा समिति के महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित), कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, के.पी. गोयल, दिनेश अग्रवाल (दाल मिल वाले), डॉ. नुपुर गोयल, निदेशक डॉ. प्रवीन कुमार अग्रवाल, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. के.के. अग्रवाल तथा विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ. विपुल मेहरोत्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज पाल वर्मा द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने इस प्रतियोगिता को आयोजित करने हेतु निर्धारित नियमों एवं शर्तो से भी अवगत कराया। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई जिसकेें प्रथम चरण में कुल 44 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 30 छात्र द्वितीय चरण में तत्पश्चात तृतीय चरण में 20 छात्रों ने निर्धारित विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राजन विद्यार्थी ने कहा कि वैश्विक व्यापार में टैरिफ नीतियां अनेक अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी प्रस्तुत करती हैं, जिन्हें दूरदर्शिता से समझना आवश्यक है। वहीं विशिष्ट अतिथि सी.ए. पूजा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ट्रम्प की टैरिफ नीति ने पूरे विश्व में हलचल मचा दी है वहीं सी.ए. नीरज अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ट्रम्प की नई टैरिफ नीति ने अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार जगत में विभिन्न चुनौतियों को जन्म दिया है तथा सी.ए. रितेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी परिवर्तन कुछ चुनौतिया और कुछ अवसर लेकर आता है जैसा कि वर्तमान में अमेरिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीति ने अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार में चुनौतियां एवं अवसर उत्पन्न किये है।
महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की बौद्विक क्षमता और आत्मविश्वास को नई दिशा प्रदान करती है। निदेशक डॉ. प्रवीन कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत तर्को की गहराई और प्रस्तुति उत्कृष्ट रहीं, जो उनके वैश्विक मुद्दों के प्रति सजग दृष्टिकोण को दर्शाता है। मंच संचालन डॉ. गुन्जन अग्रवाल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में उपस्थित डॉ. नीतू शर्मा, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, मिस. निशा परवीन द्वारा अति उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार अदीबा उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार सोनम यादव, प्रथम पुरस्कार सपना यादव, द्वितीय पुरस्कार पुष्टि अग्रवाल, तृतीय पुरस्कार महक सांत्वना पुरस्कार रिद्धि और प्रिंयाशी को दिया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त अर्न्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. के.के. अग्रवाल, डॉ. सोनल अग्रवाल, संचित कक्कड़, डॉ. प्रमोद सक्सेना, प्रथमेश कुमार, हर्षित रस्तोगी, निपुण अग्रवाल, डॉ. आरती बंसल आदि उपस्थित रहे।