Bareillylive : पहलगाम में हिंदू पर्यटकों का धर्म पूछ कर हत्या करने वाले आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा देने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महिला समन्वय समिति द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर आशा सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व की दृढ़ इच्छाशक्ति और सेना के पराक्रम ने आतंकवादियों के आका पाकिस्तान की औकात पूरी दुनिया को दिखा दी है।उन्होंने कहा कि भारत ने मात्र चार दिन में अपनी सैन्य क्षमताओं का पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शन कर दिया है। हमारी रणनीतिक, कूटनीतिक और तकनीकी ताकत ने दुश्मन की कमर तोड़ कर रख दी है। पाकिस्तान में घुसकर आतंकी अड्डों को नष्ट करना हो या पाकिस्तानी सेना के दुस्साहस का जवाब देने के लिए उसके हवाई अड्डे तबाह करना हो, हमारी सेना हर मोर्चे पर सफल रही है
महिला समन्वय समिति की विभाग संयोजिका चंद्रप्रभा दीदी ने कहा कि तेजी से दम तोड़ रहे आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए धर्म पूछ कर निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या की गई ताकि कट्टरपंथ को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उनका सब कुछ उजड़ चुका है। मसूद अजहर और आतंक के आकाओं को पूरी दुनिया ने फूट-फूट कर रोते हुए देखा है उन्होंने कहा कि भारत की तरफ अगर कोई भी आंख उठाकर देखेगा तो हमारी सेना उसे इसी तरह मुंह तोड़ जवाब देगी। इसके बाद तिरंगा रैली श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर सूद धर्म कांटा होते हुए श्री त्रिवटी नाथ मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में प्रमुख रूप श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री मयंक साधु, श्री अतुल जी, श्री सुधांशु, सुश्री भारती अग्रवाल, नीलम जेठा, कृष्ण शर्मा, डॉ राखी चौहान, सपना चौहान, तरुण कपूर, पूनम गौतम, सुषमा तथा उषा शर्मा समेत बड़ी संख्या में बहनों ने भाग लिया।