Bareillylive : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली द्वारा स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर संगठन द्वारा आयोजित प्रेरणा दिवस के अवसर पर संगठन के तमाम साथियों ने स्वर्गवासी हरीश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर माला अर्पण कर एक पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक समय था जब अफसर शाही द्वारा व्यापारी समाज की छवि शासन प्रशासन में बहुत खराब बनाई हुई थी ताकि उनसे खुलकर उगाही कर सके और कोई भी नेता उसकी सही बात को भी गंभीरता से ना ले। इसी कारण व्यापारी समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए व्यापार मंडल का गठन हुआ और यही वह मंच था जिस पर व्यापारी समाज ने लड़ाई लड़कर शासन प्रशासन को मजबूर कर दिया और अब व्यापारी समाज की आवाज को कोई भी सरकार अनसुनी नहीं कर पाती है। इसी लड़ाई को लड़ते वक्त 26 मई 1979 को सर्वे छापों का विरोध कर रहे लखनऊ में आंदोलन व्यापारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा गोलियां चलाई गई जिसमें व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की गोली लगने से शहादत हो गई थी।

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने बताया कि आज का दिन व्यापारी समाज के लिए प्रेरणा का दिन है और हमारा संगठन 26 में को प्रत्येक वर्ष प्रेरणा दिवस के रूप में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ तमाम अन्य राज्यों में भी जहां-जहां अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मजबूती से खड़ा है मनाता है और इस अवसर पर व्यापारी समाज हेतु कर्मठता से अपनी सेवाएं दे रहे जुझारू साथियों को सम्मानित भी करता है। इसी क्रम में आज संगठन के द्वारा वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी शिव कुमार अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, पराग गुप्ता, नरेश शर्मा, पराग रस्तोगी को सम्मानित किया गया।

महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के नेतृत्व में निरंतर व्यापारी समाज की समस्याएं केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश के समक्ष उठाता रहा है और उन्हीं के प्रयासों से आज केंद्र सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कठोर कानून बनाए हैं, जिसके परिणाम अब बाजारों में दिखाई देने लगे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर उद्योगों और व्यापार के क्षेत्र में पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा व्यापारी समाज को भी 60 वर्ष की आयु के उपरांत पेंशन देने एवं जी.एस.टी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा देने की लड़ाई लड़ी जा रही है। जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना ने कहा कि अखिल भारतीय व्यापार मंडल का संकल्प है कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा यही संकल्प स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल जी को संगठन की ओर से एवं समस्त व्यापारी समाज की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल, जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना, महानगर मंत्री मुकेश सिंघल एवं सैयद सिराज अली, संयुक्त जिला महामंत्री अभय अग्रवाल, जिला प्रभारी पवन निहलानी, जिला कोषाध्यक्ष अरुण भसीन, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, संगठन मंत्री राजगोपाल खट्टर, महानगर युवा अध्यक्ष मनीष रस्तोगी, युवा जिला अध्यक्ष वीरेश पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, सुरेंद्र बंसल, हर्ष अग्रवाल, वीरेंद्र देवल, जिला उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह, सतनाम सिंह, नीरव अग्रवाल, हरीश सूरी, राशिद अली, विक्की मित्तल, सागर रस्तोगी, दीपक रस्तोगी, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!