Bareillylive : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से आज बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ लोकभवन सभागार लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया, इस अवसर पर कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री सहकारिता विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद बरेली जे0पी0एस0 राठौर, सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य तथा अधिकारियों में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अनेकों लाभार्थियों के कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन को देखा और सुना।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य के तहत 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण, 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास तथा ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा रुपए 1,200 की धनराशि उनके माता/पिता/ अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लॉस 5,258 विद्यालयों में आई.सी.टी. लैब शिक्षकों को 51,667 टैबलेट वितरण, 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित, एजुकेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं के स्पॉट एसेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप, समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प नवाचार का शुभारंभ व निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का सम्मान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) द्वारा सृजित पुस्तकों ‘सारथी‘ एवं ‘अनुरूपण‘ का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन हेतु नितेश पाण्डेय, बबिता विष्ट, एंग्रेवल हेमाली, नीति छावड़ा, सरिता शुक्ला तथा डिजिटल लाइबेरी संचालन हेतु सुरेश कुमार, झांझन लाल, ओमेन्द्र पाल सिंह, बैजनाथ, शशिरेखा चौधरी और समर कैम्प संचालन हेतु कुसुम मौर्य, सोम प्यारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षक कमलेश यादव, प्रत्यूष प्रसून उपाध्याय, गायत्री यादव, नीरज वर्मा, चन्द्रकांता माथुर को टैबलेट वितरण किया गया।

इस अवसर पर सी0बी0एस0 बोर्ड में ऑल इण्डिया में तृतीय रैंक, उत्तर प्रदेश में द्वितीय रैंक एवं जोन में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा स्तुति वर्मा को जिलाधिकारी की ओर से ई-स्कूटी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी केशव व माधव प्रजापति को टैबलेट प्रदान किया गया। हाई स्कूल-2025 में जनपद स्तर पर टॉप फाइव रैंक के प्रतिभागियों में प्रशंसा, कृष्ण कुमार, शेखर राठौर, आर्यन शाक्य, आयुष गुप्ता तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा- 2025 में जनपद स्तर पर टॉप फाइव रैंक के प्रतिभागियों तूबा खान, डिम्पल मौर्य, रिया सोमवंशी, अनन्या मौर्य, निम्मी पून, शादिया खान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री सहकारिता विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद बरेली जे0पी0एस0 राठौर ने कहा कि बच्चियों के बेहतर भविष्य और शिक्षा के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा 12 तक उच्चीकृत किया गया है। विद्यालयों में बच्चों को स्मार्ट क्लॉस के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। यह प्रदेश का बदलता स्वरूप है।इस अवसर पर सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार ने कहा कि प्रदेश शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रदेश सरकार सदैव कार्यरत है, ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। स्कूली बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा रुपए 1,200 की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप समाज की आधारशिला हैं। आप द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य किया जाता है। इस कार्य को आप पूरे मनोयोग समर्पण के साथ करें यही हम सभी की आशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!