नई दिल्ली/श्रीनगर। धारा 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को भारतीय सुरक्षाबलों ने शनिवार को बड़ा झटका दिया। सुरक्षाबलों को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब मध्य कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal) में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ नारानाग इलाके के जंगलों में हुई। सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
तीनों आतंकवादियों से काफी तादात में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि तीनों आतंकवादी विदेशी हैं।
इससे पहले शनिवार सुबह ही डोडा के बटोत इलाके में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया। इस घटना के बाद से सुरक्षाबल आतंकियों की तलाशी में जुट गए थे। इस हमले के बाद डोडा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और आतंकियों की तलाश की जा रही है।