इलाज के दौरान महिला की मौत

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना में एक युवक की मौत करंट लगने से हो गयी। वहीं एक महिला की मौत क्षय रोग के इलाज के दौरान हो गयी।

करंट से युवक की मौत

ग्राम नौंगवा अहिरान निवासी जयवीर (30 वर्ष) खेती किसानी के साथ इफको फैक्ट्री में परिवार का पेट पालता था। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था। शुक्रवार देर रात घर की गाय छोड़ने के लिए अंवला भमोरा मार्ग पर आ रहा था। अचानक गाय एक खेत की तरफ भाग गई। वह खेत जयवीर का ही था, जिसे उसने किसी को खेती के लिए पेशगी पर दिया हुआ है।

इस पर जयवीर अपने भांजे सर्वेश पुत्र हेमवीर के साथ खेत पर पंहुचे। जहां खेत की सुरक्षा के लिए खेत मालिक ने बाउन्ड्री के तौर पर तार लगा रखा था। जिसमें अचानक करंट आने के कारण जयवीर की मृत्यु हो गई। सर्वेश ने परिवारजनों को सूचना पर परिवार के लोग घटनास्थल पर पंहुचे। वंही राजस्व टीम के साथ सीओ आंवला ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पिता गंगा सिंह की तहरीर पर भमोरा पुलिस ने सुपल्ली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव पीएम को भेजा। जयवीर अपने पीछे पत्नी ममत के साथ दो बेटियां और दो बेटे छोड़ गया।

इलाज के दौरान महिला की मौत

भमोरा (बरेली)। ग्राम भमोरा निवासी श्रीकृष्ण की पत्नी राधा उम्र 25 वर्ष सुबह सीएचसी भमोरा पहुंची। जहां डाक्टर पवन कफाई ने अपने निर्देशन में फार्मेसिस्ट से दवा दिलवाई व इंजेक्शन लगवाया। इसके उपारान्त राधा की मौत हो गई। इसपर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही ओराप लगाते पुलिस को सूचना देदी। सूचना पर पंहुची भमोरा पुलिस ने जब कार्रवाही के लिये कहा तो पाजिनों ने कार्रवाही इन्कार करते हुये षव अपने घर ले गये। वंही डाक्टर पवन कफाली ने बताया महिला टीबी रोग से पीड़ित थी। जिसके दोनो फेफड़े पूर्ण रूप से खराब हो चुके थे। गम्भीर हालत में सीएचसी लाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौतो हो गई।

By vandna

error: Content is protected !!