बरेली, नवरात्र, आनंद आश्रम, श्रीमद् देवी भागवत, Bareilly News, bareilly Live,

बरेली। नवरात्र के प्रथम दिन आनंद आश्रम में रविवार से श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन शुरू हो जाएगा। यह कथा नौ दिनों तक चलेगी। दुर्गा नवमी को माता की चौकी के साथ आयोजन सम्पन्न होगा। श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन राजलक्ष्मी ट्रस्ट के तत्वावधान श्री नव दुर्गा आयोजन समिति द्वारा कराया जा रहा है।

कथा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दी। मनीष ने बताया कि चूंकि नवरात्र व्रत के दौरान यह आयोजन है, ऐसे में सभी भक्तों के लिए कथा के बाद सामूहिक फलाहार का भी प्रबन्ध किया गया है।

मनीष ने बताया कि कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा दोपहर 2 बजे से अग्रसेन पार्क से प्रारंभ होकर आनंद आश्रम तक आएगी। इसके उपरांत ही कथा का शुभारम्भ होगा।

ट्रस्ट और समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा वृंदावन से आयीं दीदी पुष्पांजलि द्वारा कही जाएगी। कथा में 9 दिन तक मां के अलग-अलग स्वरूपों के दिव्य दर्शन कथा के माध्यम से भक्तों को प्राप्त होंगे।

By vandna

error: Content is protected !!