bareilly news

भमोरा (बरेली)। विशारतगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का निरीक्षण जहां मामला दुर्घटना का माना वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक की हत्या की गयी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

विशारतगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी ओमपाल का 18 वर्षीय पुत्र उमेश रविवार देर शाम 8 बजे गांव में हो रहे कीर्तन सुनने की बात कह कर घर से गया था। रात भर नहीं लौटा। सोमवार सुबह करपिया व पस्तौर गांव के बच्चे कच्चे रास्ता से कुसारी गांव (भमोरा थाना क्षेत्र) में पढ़ने आ रहे थे। दोनों गांव के बीच में बने सरकारी टयूबवेल के पास एक तरफ उमेश का शव पडा था। दूसरी तरफ पम्प सेट का पंखा पड़ा था। बच्चों ने तत्काल दौड़कर अपने गांव में सूचना दी। सूचना पर ग्राम प्रधान पस्तौर भगवानदास के साथ उमेश पिता ओमपाल, भाई श्याम पाल, मां दुलारा देवी और दोनों बहनें गायत्री व सोनवती घटनास्थल पर पंहुची। उमेश की लाश देखकर परिजन का बुरा हाल था।

सूचना पर पंहुची भमोरा पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संसार सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश व प्रभारी एसओ विश्वदेव सिंह ने घटनास्थल पर जांच की। मृतक के सीने पर चोट के निशान के साथ एक तरफ अंग्रेजी में हनीशा गुदा था। वहीं पास में कुसारी निवासी मनोज पुत्र संतोष के पम्प सेट का पंखा जो रात में चोरी हुआ था, पड़ा था।

थाना पुलिस ने पंखा जब्त कर शव को पीएम को भेजा। वहीं संतोष के पिता नेत्रपाल की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया। परिवारजनों ने पहले अपने परिवार के लोगां पर शक जाहिर किया था लेकिन बाद में पीएम होने के बाद कार्रवाई की बात कही। वहीं गांव के लोगों ने बताया उमेश का परिवार काफी गरीब है, लेकिन उमेश चोरी नहीं कर सकता।

कीर्तन में नहीं पंहुचा था उमेश

उमेश के घर से कीर्तन में जाने की बात कहकर जाने के बाद वह कीर्तन में नहीं पंहुचा था। इस बात की तस्दीक पिता ने की। पिता 11-12 बजे तक कीर्तन में मौजूद थे, लेकिन उमेश नहीं था। बताते हैं कि उमेश आये दिन घर से बहुत बन-ठन के निकलता था। ग्रामीणों को शक है कि उसकी प्रेम प्रसंग के चलते हत्या हुई है।

प्रथम दृष्टया मामला पम्प सेट सीने पर गिरने से मौत का लग रहा है। शव पीएम को भेज दिया है। जांच चल रही है।- विश्वदेव सिंह, प्रभारी एसओ

By vandna

error: Content is protected !!