फरीदपुर (बरेली)। अशोका फोम फैक्ट्री के गोदाम में सोमवार शाम करीब सात बजे शार्ट सर्किट इस साल फिर आग लग गई। फायर अलार्म बजते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। लपटें करीब 100 फीट तक ऊंची उठ रही थीं। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी रहीं।
फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन गाड़ियां लगातार पानी का छिड़काव कर रही थीं लेकिन फोम और प्लास्टिक में लगी आग भड़कती गई। प्लास्टिक की कुर्सी और फोम के बने गद्दे जल गए। अशोका फोम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि इसी गोदाम में बना माल स्टोर किया जाता था। टीन की छत आग की गर्मी में पिघल कर नीचे आ गई। रात 10 बजे तक फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं। आग में सामान राख होता देख फैक्ट्री मालिक व परिजन रोने लगे। कहा कि करोड़ों का माल जल गया।
एयरफोर्स से मंगवाई दमकल गाड़ियां
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम दुरुस्त नहीं थे। आग बुझाने के लिए फैक्ट्री में फायर सेफ्टी का पाइप जब खोला गया तो उसमें से पानी के पाइप चिपके होने के कारण चल नहीं पा रहे थे। देर रात तक आग पर काबू नहीं हुआ तो क्षेत्रधिकारी फरीदपुर अभिषेक वर्मा ने अधिकारियों से बात की। जिसके बाद एयरफोर्स से भी पानी की गाड़ियां मंगवाई गईं। मुख्यालय से चार गाड़ियां भेजी गई। एक गाड़ी फरीदपुर से जबकि एक गाड़ी परसाखेड़ा से भेजी गई।
आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। लपटों पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें तुंरत पहुंच गईं। – अभिषेक वर्मा, सीओ फरीदपुर
शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। लाखों का नुकसान हुआ है। -विभोर गोयल, अशोक फोम्स