नवाबगंज (बरेली) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर जब भी बनेगा उसे भाजपा ही बनवाएगी। हमारा संकल्प है मंदिर बनाना। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मंदिर बने। हम अपने कमिटमेंट पर अडिग हैं। दूसरों को इस पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं होना चाहिए। 

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां केंद्रीय मंत्री व बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संतोष गंगवार के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।

योगी आदित्यनाथ ने मंच से वंदे मातरम् के नारे लगवाने के साथ कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बने। राम मंदिर का निर्माण भाजपा कराएगी, कोई दूसरा नहीं। हम अपनी बात पर अडिग हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकल्याणकारी योजनाओं के साथ है तो विपक्षी दल किसान और युवा विरोधी योजनाओं के साथ चुनाव मैदान में आ रहे हैं। कांग्रेस के लोग जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच वर्ष उनके 55 वर्ष से अधिक अच्छे रहे। हमने नौजवानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है जिससे युवाओं में बेरोजगारी कम करने के साथ उनको स्वावलंबी बनाने का काम हुआ है ।

योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र तथा बसपा सुप्रीमो मायावती के उस बयान को लेकर तीखे प्रहार किए जिसमें उन्होंने मुसलमानों से एकजुट होकर महागठबंधन को वोट देने की अपील की थी।

गन्ना किसानों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे

गन्ना बेल्ट में हो आयोजित इस चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर आश्वस्त किया तथा युवाओं से जुड़ी सरकारी की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य 1260 रुपये होता था लेकिन हमने समर्थन मूल्य को 1860 तक बढ़ाया। इसके साथ ही मोदी सरकार बनते ही क्रय केंद्र को भी चालू किया। हम गन्ना किसानों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हमने कहा कि जब तक खेत में गन्ना रहेगा मिल नहीं बंद होगी। दूसरी ओर सपा, बसपा और कांग्रेस के समय में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते रहे। गन्ना मूल्यों का भुगतान नहीं होता था। हमारी सरकार ने सिर्फ दो वर्ष 62 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने का काम किया है।

कानून व्यवस्था का उल्लेख करते हुए बरेली में सराफ को लूटकर भागने वाले बदमाशों को मार गिराने का जिक्र किया। उन्होंने पूर्व की सरकारों के समय होने वाले दंगों के लिए सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहरा गए। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में कोई महीना ऐसा नहीं होता था जब दंगा न होता हो। कोई पर्व या त्योहार हीं शांति ने नहीं होता था। दंगाइयों को सत्ता का संरक्षण मिलता था। दंगाइयों को वोट बैंक बनाया गया था। आरोप लगाया कि सपा-बसपा और कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है- अपने परिवार का कल्याण। वे देश कल्याण की बात कभी कर ही नहीं सकते।

मुख्यमंत्री योगी ने बरेली सिविल एंक्लेव का जिक्र करते हुए यहां से जल्द ही  उड़ान शुरू होने के आश्वस्त किया।

इससे पूर्व सभा को बरेली से भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार, आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप ने भी सम्बोधित किया। इन्होंने भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की। इस अवसर पर मंच पर सीमए योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक केसर सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, महापौर उमेश गौतम, संजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष पटेल, विधायक बहोरन लाल मौर्य, डा. अरुण कुमार, डा. डीसी वर्मा, केएम अरोरा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!