NSS

बरेली/लखनऊ। नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के तहत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता युवा शिविर के लिए यूपी की टीम आज लखनऊ से ओडिशा के लिए रवाना हुई। इस टीम में बरेली के मोहित समेत 15 स्वयंसेवक शामिल हैं। यह शिविर 4 से 9 अक्टूबर के बीच उड़ीसा के कटक में आयोजित हो रहा है। इस कैम्प के लिए पूरे देश के अलग-अलग राज्यो से युवाओं को चयनित किया जाता हैं।

बता दें कि नेशनल यूथ प्रोजेक्ट की स्थापना 1970 में की गयी थी। इसे गांधी पीस फाउण्डेशन (Gandhi Peace Foundation, New Delhi) के अंतर्गत स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। साथ ही महात्मा गांधी के विचारों को देश, विदेश में फैलाना है।

यूपी की टीम में बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मोहित शर्मा को शामिल किया गया है। वर्तमान में मोहित रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम के लीडर हैं। टीम में इनके साथ साथ लखनऊ और आगरा से संतदीप भारती, शिवम्, विशाखा, मयंक, अनामिका सहित 15 लोग शामिल हैं। ये सभी आज लखनऊ से कटक (ओडिशा) के लिए रवाना हो गये।

By vandna

error: Content is protected !!