Bareilly :एसआर इंटरनेशनल स्कूल (SR International School) में गांधी जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर एसआर के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर गांधी जयंती शब्दों को लिखा। स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा दो ऐसे शब्द हैं जो जीवन में हमेशा आपके काम आएंगे। डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री सादगी के प्रतीक थे।