नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के घुसने का अलर्ट जारी किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बुधवार शाम को अलग-अलग इलाकों में कम से कम एक दर्जन लोकेशन पर ताबड़तोड़ छापे मारे गए। तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा।

अलर्ट में कहा गया है जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के विरोध में आतंकॉवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। इस जानकारी के बाद स्पेशल सेल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर समेत 2 और इलाकों तथा जामिया, पहाड़गंज इलाकों में रात 8 से 9 बजे के बीच छापेमारी और पूछताछ की।

स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि आईबी  की तरफ से इनपुट जारी हुआ था जिसमें जैश-ए-मोहमद के 4 आतंकियों के दिल्ली में घुसने की बात कही गई थी। खबर है कि पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। डीसीपी मध्य दिल्ली एमएस रंधावा के मुताबिक, महकमे को आतंकी हमले के इनपुट्स मिले हैं। इसके बाद इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है, घबराने की जरूरत नहीं है।

पुलिस ने किसी बड़ी साजिश की आशंका के मद्देनजर त्योहारों से पहले सभी धार्मिक संस्थाओं, मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है।

दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के खूंखार आतंकी दिल्ली के साथ देश के कई शहरों में बड़े हमलों की फिराक में हैं। इसके चलते देशभर के एयरपोर्ट के साथ मॉल, सरकारी संस्थानों को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह भी जानकारी मिली है कि आतंकी भीड़ भरे बाजार, मॉल, मेट्रो, ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर हमला कर सकते हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आंतकी हमलों के मद्देनजर वहां पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

error: Content is protected !!