आगरा। ताजमहल सहित ताजनगरी के सभी स्मारकों का दर्शन करना महंगा होने जा रहा है। हालांकि ताजमहल और आगरा किला पर सार्क देशों के पर्यटकों के लिए पथकर में वृद्धि नहीं की गई है। आगरा विकास प्राधिकरण बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में स्मारकों पर लिये जाने वाले पथकर की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव पास हो गया। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन की स्वीकृति मिलते ही नई दरों को लागू किया जाएगा।
प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, एत्मादुद्दौला और फतेहपुरी सीकरी में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने का हवाला देकर पथकर की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया।
आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि ताजमहल पर देसी पर्यटकों के लिए पथकर की राशि 10 रुपये से 40 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 50 से 600 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। आगरा किला पर देसी पर्यटकों के लिए पथकर राशि 10 से बढ़ाकर 40 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 50 से बढ़ाकर 600 रुपये करने को प्रस्ताव रखा गया।
सिकंदरा स्मारक पर देसी पर्यटकों के लिए पथकर राशि पांच रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 10 से बढ़ाकर 300 रुपये और सार्क देशों के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का प्रस्ताव पारित किया गया। एत्मादुद्दौला स्मारक पर भी सिकंदरा की तरह यह व्यवस्था लागू रखने का प्रस्ताव है।