अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गंधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन बुधवार को यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कराने से पहले राहुल गांधी ने रोड शो किया जो गौरीगंज से शुरू होकर कलक्ट्रेट पहुंचा। रोड शो में राहुल की बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए जबकि नामांकन पत्र भरने के दौरान उनकी मां व संप्रग की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वह वायनाड से पहले ही नामांकन करा चुके हैं।
राहुल गांधी ने नामांकन कराने से पहले रोड शो किया जिसमें कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। सड़क किनारे कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहरा रहे थे। इस दौरान कई जगह महिलाएं ने घर के छज्जों से फूलों की बारिश की। रोड शो में प्रियंका का बेटा और बेटी व कांग्रेस के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे। रोड के दौरान भीड़ ने बैरियर तोड़ दिया। कई जगह अफरातफरी का माहौल रहा।
नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले राहुल गांधी ने राफेल को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दे पर जब सच्चाई सामने आएगी तो उसमें अनिल अंबानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं हमेशा से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री जहां चाहें मुझसे डिबेट कर लें। मैं हर जगह इसके के लिए तैयार हूं।“