parliyamentनई दिल्ली, 03 अगस्त। मानसून सत्र शुरू होने के दिन से ही ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं मामले में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर दबाव बनाने के लिए सदन में पोस्टर दिखाने और आसन के समक्ष आने वाले कांग्रेस के 25 सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की पांच बैठकों के लिए आज निलंबित कर दिया। 

लोकसभा में बैनर लाने पर स्पीकर ने ऐतराज जताया था और चेतावनी भी दी थी। लेकिन सांसदों ने स्पीकर की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया संसद के दोनों सदन सोमवार को भी सुचारु रुप से नहीं चले। कांग्रेस पार्टी के ये सभी सांसद प्ले कार्ड लेकर हंगामा कर रहे थे ।

इन सभी सांसदों के लगातार हंगामा करने की वजह से स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस को छोड़कर सभी दल चर्चा के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस सदन नहीं चलने देना चाहती है। जेटली ने कहा कि सांसदों को सस्पेंड करने का फैसला स्पीकर का है। संसद का सम्मान होना चाहिए।

गौरतलब है कि सदन के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज भी नहीं चल पाई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!