बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा २०२० के लिए केंद्र निर्धारण के लिए काम तेजी से चल रहा है। इसक लिए शासन ने नए आदेश जारी किये हैं। शासनादेश के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी 1.86 मीटर (20 वर्गफिट) जगह होना अनिवार्य है। केंद्र निर्धारण से जुड़ी सूचनाएं बोर्ड ने डीआईओएस (DIOS) के पैनल पर स्थानांतरित कर दी हैं। डीआईओएस को स्कूलों का स्थलीय परीक्षण करवाकर 15 अक्टूबर तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा सचिव ने सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर सूचनाओं को 15 अक्टूबर तक अपडेट करने का समय दिया है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों के शिक्षण कक्ष, फर्नीचर, सीसीटीवी, वॉयस रिकार्डर, राउटर आदि पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर स्कूलों के आवंंटन के लिए दूरियों को विभिन्न स्लैब जैसे शून्य से पांच, पांच से आठ, आठ से 10, 10 से 12, 12 से 15, 15 से 20 किमी की परिधि में बांटा जाएगा। नकल पर अंकुश लगाने के लिए जरुरी है कि छात्र परीक्षा के दौरान एक दूसरे से पर्याप्त दूरी पर हों।