शाहजहांपुर। यौन शोषण/दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद और उन पर आरोप लगाने वाली छात्रा की रिमांड एसआइटी को मिल गई है। इस बहुचर्चित प्रकरण में एसआईटी ने छात्रा को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रंगदारी के मामले में ही छात्रा के तीन साथी भी शाहजहांपुर जेल में बंद हैं।
सीजेएम कोर्ट ने शनिवार को चिन्मयानंद, छात्रा और उसके तीनों युवकों की रिमांड एसआईटी को दी है। एसआइटी इन सभी को लेकर लखनऊ जाएगी। लखनऊ के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में इन सभी के वीडियो की आवाज का लैब में मिलान किया जाएगा जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
शुक्रवार को अदालत में बहस के दौरान तीनों पक्षों के वकीलों ने एसआइटी को रिमांड देने का विरोध किया। इस पर जज ने फैसला सुरक्षित कर दिया। एसआइटी ने मुख्य दंडाधिकारी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें दुष्कर्म और रंगदारी के मामलों की जांच में दुष्कर्म के आरोपित चिन्मयानंद, रंगदारी की आरोपित छात्रा और संजय, विक्रम, सचिन की रिमांड मांगी गई थी ताकि दोनों मामलों में वायरल हो रहे वीडियो व उन पांचों की आवाज का सैंपल लेकर लैब में मिलान कराया जा सके।