बरेली। केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए भी पेंशन योजना की शुरुआत की है। ऐसे व्यापारी जिनका टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रूपये से कम है और वो आयकर नहीं देते हैं उनको 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद केंद्र सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की है। व्यापारियों को प्रतिमाह कम से कम तीन हजार रूपये की पेंशन दी जाएगी इसके लिए केंद्र सरकार ने लघु व्यापारी मानधन योजना की शुरुआत की है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अगर व्यापारी का टर्न ओवर ऊपर जाता है तो उसे ब्याज समेत रकम वापस की जाएगी।
सभी देशवासियों को पेंशन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल और श्रम विभागद्वारा व्यापारियों के पंजीयन के लिए आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि साठ साल की आयु पूरी कर चुके सभी देशवासियों को पेंशन का लाभ मिले इसके लिए छोटे मजदूरों के लिए भी चुनाव के पहले पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और चुनाव के बाद 40 लाख से ज्यादा मजदूर इसमें पंजीकृत हो चुके हैं। इसी से प्रभावित होकर हमने लघु व्यापारी मानधन योजना की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि छोटे व्यापारी पेंशन के लिए जो भी लिख कर देंगे विभाग उसे मानेगा और व्यापारियों को 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद कम से कम तीन हजार रूपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि देश ऐसे व्यापारियों की संख्या करीब तीन करोड़ है।
व्यापारियों की मांग हुई पूरी
व्यापरियों ने भी केंद्र सरकार की इस योजना का स्वागत किया है। व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि व्यापारियों की ये मांग बहुत समय से चली आ रही थी जिसे केंद्र सरकार ने लघु व्यापारी मानधन योजना लाकर पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया है कि अब उत्तर प्रदेश में प्रत्येक दुकानदार का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे व्यापारियों की सही संख्या सरकार के आंकड़ों में आएगी और सरकार जो आगे योजनाएं बनाएगी वो व्यापारी की बड़ी संख्या देखकर योजनाएं व्यापारियों के हित में बनेंगी।