sonakshi sinhaमुंबई, 03 अगस्त। सोनाक्षी सिन्हा अपनी एक आने वाली फिल्म में अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की भूमिका निभाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं। यह फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का निर्देशन करने वाले अपूर्व लखिया बना रहे हैं।

संगीतकार शेखर द्वारा नई फिल्म के लिए बधाई दिये जाने के बाद सोनाक्षी (28) ने ट्विटर पर कहा, ‘धन्यवाद शेखर (रावजियानी)। यह शानदार पटकथा है.. मुझे हसीना की भूमिका निभाने का बेसब्री से इंतजार है।’ दाऊद की दो बहनें हसीना पारकर और सईदा पारकर हैं।

यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी किसी अंडरवर्ल्ड फिल्म में अभिनय कर रही हैं। वह दाऊद की प्रेम कहानी पर आधारित ‘‘वन्स अपान ए टाइम इन मुंबई दोबारा’’ में भी काम कर चुकी हैं।

अंडरवर्ल्ड क्वीन नाम से प्रसिद्ध हसीना मुंबई के नागपाड़ा में अपने बेटे अलीशाह और 21 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। 55 वर्ष की उम्र में उसका पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 12 बच्चों के परिवार में सातवीं थीं। उसके पिता मोहम्मद इब्राहिम मुंबई अपराध शाखा में पुलिस हेड कांस्टेबल थे।

भाषा

error: Content is protected !!