नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ)  व संबंधित योजनाओं पर अप्रैल-जून तिमाही के लिए 8 प्रतिशत ब्याज दर को बरकरार रखा है। यह ब्याज दर लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर मिलने वाले ब्याज के बराबर है। आर्थिक मामलों के विभाग ने एक अधिसूचना में कहा गया है कि  सामान्य भविष्य निधि और अन्य सामान्य बचत योजनाओं पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून 2019 के लिए 8 प्रतिशत होगी।

8 प्रतिशत ब्याज दर केंद्र सरकार, तीनों सेनाओं, अर्द्धसैनिक बलों और रेलवे की सामान्य भविष्य निधि पर लागू होगी। सरकार ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमासाही के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर को बरकरार रखा था। हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) पर ब्याज दर को 8.55 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया था।

error: Content is protected !!