स्टॉकहोम। भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय काम करने के लिए तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से वर्ष 2019 का नोबेल पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। दुनिया के इस सबसे प्रतिष्‍ठि‍त पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वालों में कनैडियन-अमेरिकन वैज्ञानिक जेम्स पीबल्स, स्‍विटजरलैंड के मिशेल मेयर एवं डिडिएर क्वेलोज शामिल हैं। जेम्स पीबल्स को भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोज के लिए जबकि मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।

नोबेल पुरस्‍कार की घोषणा के बाद जेम्स पीबल्स ने कहा, “जो लोग विज्ञान के क्षेत्र में आ रहे हैं, उनके लिए मेरी सलाह है कि उन्हें विज्ञान को स्‍नेह से अपनाना चाहिए। विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में मोहित होकर नहीं आना चाहिए।”

आपको याद होगा कि चिकित्सा के क्षेत्र में इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा सोमवार को की गई थी। इनमें अमेरिका के विलियम जी. केलिन जूनियर व ग्रेग एल. सेमेंजा और ब्रिटेन के पीटर जे. रैटक्लिफ शामिल हैं।

error: Content is protected !!