कोझिकोड । यह दरकते रिश्तों और लालच की ऐसी दास्तान है जो कमजोर होते पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को दर्शाती है। मामला केरल के कोझिकोड जिले का है जहां एक महिला ने संपत्ति के लालच में 14 साल के अंतराल में पति समेत परिवार के छह लोगों को एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया। “शिकार” किसी भी हालत में बचने न पाये यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को जानलेवा साइनाइड दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारियों का दावा है कि मरने वालों के परिवार की ही जॉली सभी छह लोगों की मौत की जगह के आसपास मौजूद रही। पुलिस ने जॉली को ही मुख्य आरोपित बनाया है।
कोझिकोड के एसपी देहात ने कहा कि हमें पता चला है कि जॉली हर उस व्यक्ति के पास मौजूद थी जिसकी हत्या की गई। उसने संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी सहारा लिया। जॉली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपितों के खिलाफ जॉली के पति रॉय थॉमस की हत्या के आरोप में ही मामला दर्ज किया गया है, बाकी हत्याओं के मामले में पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है।
इस मामले की जांच के लिए पुलिस विशेष अधिकारियों की भी मदद ली जा सकती है। साथ ही केरल पुलिस ट्रेस एनालिसिस के लिए प्रयोगशालाओं की मदद लेगी और जरूरत पड़ने पर विदेशी प्रयोगशालाओं से भी संपर्क किया जा सकता है।
कोझिकोड के प्रभारी एसपी केजी साइमन ने बताया कि रॉय थॉमस की मौत साल 2011 में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर में सायनाइड पाया गया। पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आने की वजह से पुलिस के कान खड़े हो गए और वर्षों चली तफ्तीश में इन क्रमावार हत्याओं (Serial murders) का खुलासा होता चला गया। साइमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपियतों पर पांच अन्य हत्याओं के लिए भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।