आंवला (बरेली)। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व इफको पॉल पोथन नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया गया।

दशहरा मेला समिति की ओर से आनन्द भवन क्लब के मैदान में दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया गया। दशहरा मेले का आनन्द उठाने के लिए शाम से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। मेले में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने और खिलौनों की दुकानों की व्यवस्था की गई थी। करीब 20 फिट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केन्द्र रहा।

रामलीला में भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण और वानर सेना के साथ रावण से युद्ध करने के लिए जैसे ही मैदान में उतरे, लोग सांस थामे असत्य के खिलाफ हो रहे इस युद्ध का आनंद लेने लगे। श्रीराम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। जैसे ही रावण धाराशायी हुआ, लोगों ने खुशी जताते हुए जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इकाई प्रमुख आईसी झा ने रिमोट का बटन दबाकर बुराई, असत्य और अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर आनन्द भवन मैदान पर जमकर आतिशबाजी की गई। वानर सेना के पात्र बने इफको के बच्चों ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया।

इस दौरान वरिष्ठ महाप्रबन्धक राकेश पुरी, अतुल गर्ग, राम सिंह, हरीश रावत, सुदामा यादव, जीतेन्द्र कुमार, अनिल शुक्ला, क्षेत्राधिकारी आंवला, थाना प्रभारी भमोरा सहित बड़ी संख्या में इफको परिवार के लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!