नई दिल्ली। आयकर विभाग ने गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कर्नाटक के पूर्व उप  मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के घर और उनके स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की। आयकर विभाग की एक अन्य टीम ने कोलार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जलाप्पा के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पर भी छापे मारे।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, परमेश्वर से संबंधित परिसरों में करीब आधे घंटे तक छानबीन की गई। परमेश्वर के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज जिसका संचालन ट्रस्ट की तरफ से किया जा रहा है, उसमें अनियमितताएं मिली हैं।

इस बीच परमेश्वर ने कहा है कि अगर छापेमारी शैक्षणिक संस्थानों पर की जा रही तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। वे सभी कागजातों की जांच कर लें।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने आयकर छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “जी. परमेश्वर, आरएल. जलप्पा और अन्य के यहां आयकर विभाग के छापे राजनीति से प्रेरित हैं और दुर्भावनापूर्ण सोच के चलते ऐसा किया गय़ा।”

error: Content is protected !!