नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 740 करोड़ की धोखाधड़ी के एक मामले में रैनबेक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह के बाद उनके भाई व रेलिगेयर के प्रमोटर मलविंदर सिंह को भी गिऱफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पंजाब में हुई है और अब उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ली) इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तारी कर चुकी है।
शिवेंद्र सिंह समेत चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। इनकी गिरफ्तारी तब हुई जब इन सभी को मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। डीसीपी (ईओडब्ल्यू) वर्षा शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि पुलिस ने शिविंदर सिंह, सुनील गोडवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना को आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत गिरफ्तार किया है।
दिसंबर 2018 में Religare Finvest Limited द्वारा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सिंह बंधुओं और प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई थी।