वाराणसी। कैंट रेलवे स्‍टेशन के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे फिर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शटरिंग गिरने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है। कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना से चंद मिनट पहले गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सपत्नीक श्रीकृष्ण धर्मशाला से भारत माता मंदिर की तरफ गुजरे थे। गौरतलब है कि 16 मई 2018 को इसी फ्लाईओवर की दो बीम गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी।

इस फ्लाईओवर के निर्माण में कई बार बाधा पड़ चुकी है और कई हादसे भी हुए हैं। 16 मई 2018 को हुई घटना के बाद भी यहां सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम नहीं किए गए जिसके चलते एक बार पुन: हादसा हो गया। सुरक्षा की दृ‍ष्टि से टीआरबी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन यातायात को लेकर बदइंतजामी जारी रही। सुरक्षा के लिए 100 पद हैं लेकिन मौके पर 20-25 कर्मचारी ही रहते है। लापरवाही और अनदेखी का यह आलम ऐसा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे वाहन खड़े होने के साथ ही दुकानें भी सजी रहती हैं। यह हालत भी तब है जबकि 16 मई 2018 को हुए हादसे के लिए दोषी पाये गए इंजीनियर अब तक जेल में हैं।

error: Content is protected !!