Bareilly College Concept Picबरेली, 5 अगस्त। बरेली कालेज में बुधवार को अव्यवस्था से परेशान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। विद्युत अव्यवस्था से त्रस्त विद्यार्थियों ने प्राचार्य का घेराव किया। गौरतलब है कि बरेली कालेज में इन दिनों फीस जमा करने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ रही है। इतने महत्वपूर्ण समय में कालेज की बिजली व्यवस्था गड़बड़ायी हुई है। विद्युतापूर्ति ठीक न होने के कारण हर कार्य देर से हो रहा है।

परिणामस्वरूप् छात्र लाइन मे लगाकर धूप से परेशान हो रहे है। बुधवार को कालेज का जनरेटर भी ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहा था। इससे छात्रांे की काफी भीड़ धूप की गर्मी से परेशान थी। काफी देर तक छात्र व्यवस्था ठीक होने की प्रतीक्षा करते रहे लेकिन भीषण गर्मी से जल्द ही उनका सब्र का बंध टूट गया। परेशान और आक्रोशित छात्रांे ने वहां जमकर हंगामा किया और प्राचार्य कार्यालय में जाकर प्राचार्य का घेराव किया। बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग की और छात्रो ने प्राचार्य को वास्तविक स्थिति दिखाने के लिए कार्यालय से बाहर लाये प्राचार्य ने छात्रो को जल्द ही बिजली व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही छात्र शांत हुए।

error: Content is protected !!