obama वाशिंगटन, 06 अगस्त।  भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के एक समूह ने ओबामा प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह उन बच्चों की वापसी सुनिश्चित करे, जिन्हें उनके माता-पिता में से एक व्यक्ति कथित तौर पर अगवा कर भारत ले गया है।

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल के साथ हुई एक हालिया मुलाकात में माता-पिता के एक समूह ने ‘ब्रिंग अवर किड्स होम’ (हमारे बच्चों को घर वापस लाओ)’ के बैनर तले अमेरिकी सरकार से इस संदर्भ में मदद मांगी।

समूह ने कल एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम अपने बच्चों की भारत से वापसी की मांग करते रहे हैं। हम चाहते हैं कि अमेरिका और भारत के बीच ऐसी एक दीर्घकालिक व्यवस्था बने, जिसके जरिए इस भयावह अपराध को रोका जा सके।’’

प्रेस को जारी बयान में कहा गया, ‘‘मानव तस्करी के सवालिया रिकॉर्ड वाले 14 देशों के आकलन के संदर्भ में विदेश मंत्रालय की वर्ष 2015 की रिपोर्ट में हुए खुलासों को देखते हुए हमारा मानना है कि अमेरिकी बच्चों, माता-पिता द्वारा बच्चों को अगवा कर भारत या किसी अन्य देश में ले जाए जाने के पीड़ितों की सूचना रखने के लिए अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है।’’

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!