नयी दिल्ली। केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि सरकार 50 से अधिक जरूरी दवाएं सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। इनमें कैंसर व एड्स के इलाज में काम आने वाली दवाएं भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में शामिल जरूरी दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण रखती है।
उन्होंने यहां एक कार्य्रकम में कहा, ‘देश में लगभग 100 करोड़ लोग हैं जो कि या तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं या निम्न आय वर्ग या मध्यम आय वर्ग में हैं। इस तरह के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है।’ मंत्री ने कहा कि इसलिए हम उन्हें दवा सुरक्षा उपलब्ध कराना चाहेंगे। उसके लिए हमें उन्हें खांसी, बुखार, फ्लू, टाइफाइड, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एचआईवी एड्स व कैंसर के काम आने वाली 50-55 दवाएं उपलब्ध करानी होंगी।
कुमार ने कहा, ‘ये 50-55 दवाएं बहुत जरूरी हैं और इसलिए हमें ऐसी 50-55 दवाओं की जरूरत हैं जो कि अच्छी गुणवत्ता व सस्ती दरों पर उपलब्ध हों। सरकार इस पर विचार कर रही है।’ मंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनियों का पुनरोद्धार जरूरी है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। इसके साथ ही चिकित्सा उपकरणों को भी एनएलईएम के दायरे में लाये जाने की जरूरत है।
केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि सरकार 50 से अधिक जरूरी दवाएं सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। इनमें कैंसर व एड्स के इलाज में काम आने वाली दवाएं भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में शामिल जरूरी दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण रखती है।
एजेन्सी