बरेली। पहाड़ों पर बर्फबारी और एनसीआर में बारिश के बाद बरेली मे मौसम ने करवट ले ली है। आज दोपहर अचानक आसमान में अंधेरा छाया,हल्की आंधी आई,फिर हुई ठंडी बर्षा। जिससे बरेली का मौसम भी पूरी तरह से बदल गया। सुबह से हल्की धूप खिली हुई थी। दोपहर 12 बजे से हल्के बादलों ने आसमान में मंडराना शुरू कर दिया। एक बजते बजते बादलों का घनापन इतना ज्यादा बढ़ गया कि धूप पूरी तरह से गायब हो गई।
दोपहर में शाम जैसा अंधेरा हो गया। तेज ठंडी हवा चलने से सर्दी भी बढ़ गई। एक बजे से बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आने की बात कही है। बारिश होने से अब दिन और रात दोनों के ही तापमान में बड़ी गिरावट होगी।