बरेली। नेशनल हाइवे पर चलने वाले सभी वाहनों के लिए 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। जो वाहन बिना फास्टैग के चलेंगे उनसे दोगुना टैक्स वसूला जाएगा। पहले चरण में इसके दायरे में सभी कामर्शियल वाहन आएंगे। इसके बाद बिना फास्टैग लगे निजी वाहनों से भी दोगुना टैक्स वसूला जाएगा। फिलहाल भोजीपुरा टोल प्लाजा समेत स्टेट हाइवे पर बने सभी टोल केन्द्रों पर फास्टैग सिस्टम लागू नहीं होगा।
फास्टटैग को फिलहाल उत्तर प्रदेश स्टेट हाइवे अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिली है। यह मंजूरी मिलने के बाद ही स्टेट हाइवे पर फास्टैग प्रक्रिया शुरू होगी। नेशनल हाइवे यानि राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा पर लाइन लगाकर कैश में टोल देने का सिस्टम शीघ्र ही बंद हो जाएगा। बिना फास्टैग वाले कामर्शियल वाहनों से टोल प्लाजा पर 14 दिसंबर की रात 12 बजे से दोगुना टैक्स वसूला जाएगा।
बता दें कि सरकार पहले पहली दिसम्बर से फास्टैग अनिवार्य करने जा रही थी। बाद में जनता की सुविधा के लिए इसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया। कैश टोल देने के लिए हर प्लाजा पर मात्र एक ही लेन होगी। यहां लंबी लाइन लगाकर और दोगुना टोल देकर आगे की यात्रा हो सकेगी। केवल एक लेन होने के कारण फास्टैग न होने पर लोगों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इससे सफर भी लंबा हो जाएगा। ऐसे में सभी वाहन स्वामियों को सलाह है कि सफर को आसान बनाने के लिए समय रहते वाहन पर फास्टैग लगा लें।
फास्ट टैग के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
वाहन की आरसी यानि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड और आधार कार्ड जमाकरना होगा। इसके बाद बैंक उनकी केवाईसी करेगा और फिर फास्टैग जारी किया जाएगा। जो लोग पेटीएम और एयरटेल से फास्टैग ले रहे हैं, उनके पास एंडरॉयड फोन जरूरी है। ई-वॉलेट के जरिए उन वाहन चालकों के खाते से टोल प्लाजा पर पैसे कटेंगे। न्यूनतम बैलेंस भी निर्धारित है।
1033 नंबर से लें जानकारी
फास्टैग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी टोल फ्री नंबर 1033 से ली जा सकती है। यह पूरे देश का टोल फ्री नंबर है।
यह ऑफर मिल रहे फास्टैग पर
फास्टैग की दरें निर्धारित नहीं हैं। इससे वाहन चालकों को अलग-अलग कंपनी से उनकी दरों पर फास्टैग खरीदने पड़ रहे हैं। बैंक और दूसरी कंपनी वाहन चालकों को उनके टैग खरीदने के लिए ऑफर दे रहीं हैं। एक और जहां पेटीएम फास्टैग लेने पर 150 रुपये में 150 का फुल रिचार्ज दे रही हैं तो वहीं एयरटेल कंपनी का फास्टैग 450 रुपये का है। इसमें कंपनी 100 रुपये फास्टैग और 200 रुपये सिक्योरिटी के ले रही हैं। टैग में 150 रुपये का रिचार्ज मिलेगा।
good work