दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी हो गई है। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपने खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। जबकि श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इन रैंकिंग्स में फायदा हुआ है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में शीर्ष-10 बल्लेबाजों की सूची से बाहर हो गए हैं। अब विराट 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इन ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में जिन और बल्लेबाजों को फायदा हुआ उनमें ये नाम भी शामिल हैंः अजिंक्य रहाणे (दो स्थान की छलांग के साथ 20वें स्थान पर पहुंचे), श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (दो स्थान की छलांग के साथ 34वें स्थान पर), लोकेश राहुल (30 स्थान की छलांग के साथ 87वें स्थान पर) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (15 स्थान की छलांग के साथ 100वें स्थान पर)।
इन रैंकिंग्स में शीर्ष स्थान पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ कायम हो गए हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर द.अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और इंग्लैंड के जो रूट मौजूद हैं।
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ जिसके साथ ही वो आठवें पायदान पर पहुंच गए। जबकि ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अश्विन ने रे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। गेंदबाजों की आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लगाई जो 42 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 39वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन दो स्थान की छलांग के बाद छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका की तरफ से पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर रंगना हेराथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
एजेन्सी