इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए। अभ्यार्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर इनको डाउनलोड किया जा सकता है। प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को होगी जबकि मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित है।
प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो तथा आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति भी लानी होगी। इससे पहले परीक्षा में फोटो और आईडी प्रूफ सिर्फ उनको लाने होते थे जिनके प्रवेश पत्र में फोटो नहीं लगी होती थी।
आयोग ने इस बार प्रारंभिक परीक्षा में प्रति पद सफल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 18 से घटाकर 13 कर दी है। इसके चलते 309 पदों के सापेक्ष 4017 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल होंगे जबकि 18 गुना पर यह संख्या 5562 होती। इस बदलाव का सीधा असर प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट पर पड़ेगा जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी ऊपर रहने की संभावना है।