भमोरा। ग्राम डप्टा श्यामपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि हमारी जगह पर परिवार के वीरपाल, रामौतार व रविन्द्र, महेन्द्र अपना डल्लब खड़ा करते हैं। इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका है। बीती 3 नवम्बर को लेकर को सम्मानित लोगों ने फैसला कर दोनो में समझौता करा दियाथा।
इसके बावजूद अगले दिन 4 नवम्बर को अमरपाल, वीरपाल, रामौतार व रविन्द्र ने पुनः मारपीट की। जिसमे मां नन्हीं देवी के गर्दन में फावड़ा लगने से गम्भीर घायल हो गईं। इसके अलावा ये लोग घर में रखे 30 हजार रूपये व गले की चैन छीन ले गये।
वंही दूसरे पक्ष के अमरपाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर मुनेन्द्र व सुरेन्द्र पर मारपीट का आरोप लगाया। भमोरा पुलिस ने प्रथम पक्ष की रिपोर्ट कर दूसरे पक्ष की एनसीआर दर्ज कर महिला को इलाज हेतु भेजकर 5 लोगों को जेल भेजा।