bareilly news

आंवला (बरेली)। हैदराबाद में पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका रेड्डी के दुष्कर्म कर जिन्दा जला देने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस हत्या और दुष्कर्म के विरोध में आंवला के विभिन्न संगठनां ने प्रदर्शन और कैण्डिल मार्च निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन बुधवार को आंवला विकास सेवा समिति के बैनरत तले किया गया। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में बलात्कारी हत्यारों को तत्काल फांसी क मांग की गयी।

तहसील परिसर में प्रर्दशन करते हुए समिति के जयगोविन्द सिंह, उषा सतीजा, रामवीर प्रजापति, जयदीप पारासरी, दुर्गेश सक्सेना आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार का नारा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। इसके विपरीत इस प्रकार की घटनाएं एक बेटी के पिता को झकझोर कर रख देती हैं। सरकार को बेटियों की सुरक्षा को लेकर कडे़ कानून बनाने पड़ेंगे। साथ ही ऐसी घटनाआें में शामिल लोगों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी होगी। तभी ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। समिति सदस्यों ने डा. रेड्डी के हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र फांसी की सजा की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान कांता रस्तोगी, अखिलेश मौर्य, रूप किशोर गौतम, जुगेन्द्र पाल सिंह, अमन तिवारी, सुदेश पाल सिंह, आशीष हिन्दू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। वहीं दो दिनों पूर्व बाल्मीकि युवा मंच एवं हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने नगर में कैण्डिल मार्च निकाला तथा डा. प्रियंका रेड्डी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

By vandna

error: Content is protected !!