लखनऊ। तेजी से बढ़ रही जनसंख्या के बोझ से दबे जा रहे इस देश में एक मंत्री ने “हम पांच” का नारा देकर एक नया शिगूफा छेड़ दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सुनील भराला ने हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है।

भराला ने सोमवार को कहा कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है। हालांकि अभी ऐसा कोई कानून नहीं है लेकिन अधिकतर हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उनका मानना है कि “हम पांच” का विचार अपनाना चाहिए। हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो। भराला ने सवाल किया कि यदि ऐसा नहीं किया गया  तो दादी-चाची के रिश्तों का क्या होगा?

error: Content is protected !!