bareillylive-workshop-on-career-in-indian-army-2409201501बरेली, 24 सितम्बर। रक्षपाल बहादुर मैनेजमेण्ट इंस्टीट्यूट के छात्र.छात्राओं ने आज गुरूवार को भारतीय सेना ज्वाइन करने के बारे में विस्तार से जाना। उन्हें सेना की ओर से कैप्टन नेहा तथा कैप्टन हर्ष ने सेना में कैरियर के बारे में अनेक जानकारियां दीं।

कैप्टन नेहा ने सर्वप्रथम छात्र.छात्राओं को इन्डियन मिलिट्री एकेडमी तथा नेशनल डिफेन्स एकेडमी को ज्वाॅइन करने के सम्बन्ध में बताया। कहा कि कम्बाइन्ड डिफेन्स सर्विस के माध्यम से कराई जाने वाली लिखित एवं मौखिक परीक्षा के उपरान्त योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया जाता है।

उन्होंनेे बताया कि क्लास 12 उत्तीर्ण करने के बाद साढ़े सोलह वर्ष से लेकर 19 वर्ष के छात्र-छात्राएं NDA की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त UPSC परीक्षाएं उत्तीर्ण करने एवं पांच दिन के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इन्टरव्यू एवं मेडिकल टेस्ट में पास होने पर आप चयनित हो जायेंगे।

NDA में चयनित होने के बाद न सिर्फ उच्च शिक्षा एवं डिग्री प्राप्त की जा सकती है बल्कि प्रोफेशनल ट्रेनिंग के भी उचित प्रबन्ध होते हैं। इन्डियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और आॅफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में चयनित होने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन पैकेज मिलता है और प्रशिक्षण के उपरान्त आर्कषक वेतन एवं अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ॰ नीरज सक्सेना, निदेशक (इंजीनियरिंग) डाॅ॰ विनीत अग्रवाल, निदेशक (प्रशासन) डाॅ॰ आशीष मिश्रा, निदेशक (आई0टी0) डाॅ0 राजेश वर्मा, उपनिदेशक (फार्मेसी) डाॅ0 विकास सक्सेना, डाॅ0 मनीष अग्रवाल, डाॅ0 अमिता भटनागर, डाॅ0 हुमायूँ रहमान के साथ-साथ सभी शिक्षक-शिक्षकायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशिका प्रकाश ने किया।

error: Content is protected !!