एनसीसी (NCC), एनसीसी, NCC, प्लॉगिंग उठाया कूड़ा, स्वच्छता ,

बरेली। एनसीसी (NCC) के छात्रों ने शनिवार को लोगों में स्वच्छता की अलख जगायी। एनसीसी विभाग द्वारा एक से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत बरेली कॉलेज की 21वीं वाहिनी एनसीसी के 1700 कैडेट्स और 1000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्लॉगिंग (जॉगिंग) करते हुए कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

अभियान का शुभारम्भ बरेली एनसीसी के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर बैंकटेश शर्मा ने मशाल जलाकर किया। 21वीं बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने बदायूं-आंवला, फरीदपुर एवं मीरगज में भी प्लॉगिंग कर स्वच्छता अभियान चलाया। ब्रिगेडियर बेकटेश शर्मा ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे आसपास एवं गली-मुहल्ले में कहीं भी कूड़ा-करकट मिले तो उसे डस्टबिन में डालें। उन्होंने कैडेटो से अपील की कि प्लास्टिक का पूरी तरह से बहिष्कार करें।

21वीं एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल आशुतोष बहुगुणा ने कैडेटस एवं स्कूली छात्र-छत्राओं से कहा कि हमे अपने गली-मुहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। बरेली कालेज के प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन ने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया।

प्रभारी डॉ. अचल अहेरी ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के साथ बरेली कॉलेज, राजश्री इंज़ीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, जी.डी. गोयनका, केन्द्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, बिशप कोनराड, इस्लामिया कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, तिलक एवं राजकीय इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से गांधी उद्यान, सर्किट हाउस, चौकी चौराहा, पटेल चौक, नगर निगम गेट होते हुए बरेली कॉलेज तक प्लॉगिंग करते हुए सफाई अभियान चलाया। कैडेट्स ने लोगों से शहर और समाज को स्वच्छ बनाने की अपील की।

इस अवसर पर कैडेट्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल शिशिर अवस्थी, मेजर जावेद खालिद, मेजर एलबी सिंह, ले. मनु प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर गोपाल सिंह, टीकाराम शर्मा, आशीष कुमार, प्रभात कुमार, सूबेदार जरनैल िंसंह, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह, बीएचएम मोहन सिंह, हवलदार अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, पीसी बार एवं अशोक कुमार आदि रहे।

By vandna

error: Content is protected !!