नई दिल्ली । कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ आज एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। उनके घर आज एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इसकी जानकारी कपिल शर्मा ने ट्वीट करके दी।कपिल ने लिखा कि हमारे बेटी हुई हैं आपके आशीर्वाद की जरूरत है। सभी को प्यार, जय माता दी। कपिल के इस ट्वीट के बाद उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।
दोनों की शादी पिछले साल ही हुई थी। इससे पहले कपिल ने बेबी शॉवर पार्टी रखी थी,जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे। इसके साथ ही कपिल बेबी मून के लिए गिन्नी को कनाडा भी लेकर गए थे।
बता दें कि गिन्नी और कपिल की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। गिन्नी जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थीं और कपिल एपीजे कॉलेज में । कपिल ने पॉकेट मनी के लिए नाटकों का डायरेक्शन करना शुरू किया था । नाटकों में रोल के लिए गिन्नी के कॉलेज कपिल ऑडिशन लेने गए थे. गिन्नी उस समय 19 साल की और कपिल 24 साल के थे । गिन्नी से पहले कपिल ऑडिशन देने आई लड़कियों को उनके रोल के बारे में समझाते-समझाते बहुत थक चुके थे । लेकिन गिन्नी की अभिनय क्षमता से वह बहुत प्रभावित हुए थे ।
गिन्नी को सेलेक्ट करने के बाद वे दोनों रोज मिलने लगे । गिन्नी रोज कपिल के लिए खाना लाती थीं । कपिल के दोस्त ने बताया कि वह तुम्हें बहुत पसंद करती है । जब कपिल मुंबई आए और लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन में रिजेक्ट हुए तो उन्होंने गिन्नी को कहा कि वह उन्हें फोन न करें, क्योंकि गिन्नी आर्थिक रूप से समृद्ध परिवार से संबंध रखती थीं और कपिल को लगता था कि गिन्नी का उनके साथ कोई फ्यूचर नहीं । इसके बाद जब कपिल लाफ्टर चैलेंज शो में सेलेक्ट हुए तो गिन्नी ने फोन किया और फिर बातचीत होने लगी । इसके बाद जब कपिल ने कॉमेडियन के तौर पर अपनी जगह पुख्ता कर ली तो दोनों ने शादी कर ली ।