Rajasthan,didwanaTractor wedding,अनोखी बारात ,डीडवाना अनोखी बारात,

डीडवाना।आजकल लोग विवाह को यादगार बनाने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं कुछ ऐसा ही सोचा जिला उपखंड के नजदीकी गांव लाडाबास निवासी मोहम्मद यूसुफ गहलोत के पुत्र मोहम्मद नोशाद गहलोत ने जो उनकी बारात चर्चा का विषय बनी हुई है। बारात चर्चा में इसलिए बनी हुई है क्योंकि यहां दुल्हनिया को ले जाने के लिए 10-20 नहीं बल्कि पूरे 40 ट्रैक्टर रवाना हुए।

जी हां,नोशाद गहलोत ने एकदम ग्रामीण परिवेश में किसान की सवारी ट्रैक्टर पर बारात ले जाने की ठानी और 40 से ज्यादा ट्रैक्टरों में बारात निकाली।

सभी बाराती भी ट्रैक्टरों पर बैठकर लाडाबास से रामसाबास दुल्हन लेने रवाना हुए। इस अनोखी बारात को देखकर हर कोई चर्चा करने लगा और ये आकर्षण का केंद्र बन गई. इसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
वहीं मोहम्मद नोशाद गहलोत दूल्हे के पिता मोहम्मद यूसफ़ गहलोत ने बताया कि हम किसान परिवार से हैं और हमारा सबसे प्रिय साधन ट्रैक्टर है। इस बारात में बारातियों का भी भारी उत्साह देखने को मिला। हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भी बारात आकर्षण का केंद्र बनी रही।

By vandna

error: Content is protected !!