नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के बाद अब मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज (बॉलीवुड) भी पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने जा रही है। दरअसल, “उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक” की भारी सफलता को देखते हुए अब बालाकोट स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। संजय लीला भंसाली इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक कपूर को सौंपी गई है।  

यह जानकारी भंसाली प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। फ़िल्म का शीर्षक “2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक” है। फ़िल्म के निर्माताओं में भंसाली के अलावा भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर के नाम शामिल हैं। कहा गया है कि एक ऐसी कहानी जो देश के सपूतों और उनकी कभी ना मिटने वाले जज़्बे को सलाम करती है। फ़िल्म भारतीय वायु सेना की उपलब्धियों को पर्दे पर दिखाएगी।

बालाकोट एयरस्ट्राइक 26 फरवरी 2019 को तड़के पाकिस्तान में की गई थी। उस दौरान भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों ने पख़्तूनख्वा के खैबर इलाक़े में स्थित बालाकोट पर बमबारी करके आतंकवादियों के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इस हमले में करीब 300 आतंकवादी मारे गए थे।। फिल्म की स्टारकास्ट और प्रदर्शन की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

error: Content is protected !!