Good Job, Bareilly Police, पुलिस ने सकुशल निकाला 3 दिन पूर्व कुएं में गिरा हुआ सांड़, BareillyNews,

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के एक गांव में घूमते हुए एक सांड़ गांव के कुएं में गिर गया। तमाम प्रयासों और मेहनत-मशक्कत के बाद भी जब ग्रामीण उसे नहीं निकाल सके। तीन दिन तक प्रयास करने के बाद भमोरा पुलिस को सूचना दी गयी। इस पर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम को भेजकर सांड़ को सकुशल बचाया।
घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्र के ग्राम दलीपुर में जंगली सांड़ घूमते समय गांव के समीप बने एक कुएं में गिर गया। सांड़ गिरने की सूचना पर ग्रामीण उसे निकालने के तमाम प्रयास करते रहे, लेकिन सांड़ को निकालने में विफल रहे। सारी कोशिशें नकाम होने के बाद शुक्रवार सुबह किसी ग्रामीण ने थाना भमोरा के एसओ श्याम सिंह को सूचना दी। इसपर एसओ ने आनन-फानन मेंएसआई विनय कुमार, कांस्टेबल प्रशांत सिरोही, मुकेश कुमार, अनुज कुमार, सरकारी कार चालक पंकज कुमार को गांव भेजा।

इन पुलिस कर्मियों ने भी अनेक प्रयास किया लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। तब सिपाही प्रशांत सिरोही को कुएं में जाने की अनुमति दी गया। इस पर प्रशांत ने अपनी बहादुरी का परिचय देते अंधेरे कुएं में ग्रामीणों द्वारा रस्से डलवाकर सांड़ के कमर व सींघों में रस्से बांध कर ग्रामीणों के सहयोग से खिंचवाया। कई घंटे की मेहनत के बाद सांड़ को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। कुएं में गिरने और निकालने के दौरान सांड़ को मामूली चोट लगी थी, लेकिन वह सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सांड़ के निकलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और बहादुरी की जमकर तारीफ की। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

By vandna

error: Content is protected !!