नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका दौरे की एक वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को बगल में हटाते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी का जुकरबर्ग को तस्वीर लिए जाने के दौरान साइड करता हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है।

मीडिया में सामने आई कई रिपोर्ट के मुताबिक टाउनहॉल इवेंट के शुरु होने से पहले कैमरा पीएम मोदी को कवर कर रहा था और इसी दौरान जुकरबर्ग कैमरे और मोदी के बीच में आ गए। माना जा रहा है कि यह वीडियो क्लिप 27 सितंबर को फेसबुक के हेडक्वार्टर में शूट किया गया है। जारी वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि फेसबुक के सीईओ और सीओओ शेरिल सैंडबर्ग स्टेज पर किसी मसले पर चर्चा कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जुकरबर्ग इस मुलाकात के दौरान अनजाने में कैमरे का व्यू-प्वाइंट ब्लॉक कर रहे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने तुरंत जुकरबर्ग को बाह पकड़कर किनारे कर दिया । जब मोदी ने जुकरबर्ग को हटाया तब जुकरबर्ग को अपनी जैकेट को ठीक करते हुए देखा गया। शायद जुकरबर्ग भी इस बात को समझ चुके थे कि वह कैमरे के बीच में आ रहे थे। तभी वह थोड़े असहज होते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

VIDEO देखने के लिए CLICK करें (You Tube से साभार)

https://www.youtube.com/watch?v=bg0baLjXWp8

जीन्यूज.काम से साभार

 

error: Content is protected !!