नई दिल्ली। “कांग्रेस के युवराज” राहुल गांधी पर हमलावर भाजपा ने शनिवार को भी अपना अभियान जारी रखा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड की चुनावी रैलियों में राहुल पर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर “आग” लगाने का आरोप लगाया तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज शाह ने निशाना साधा- उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं हो जाता। दरअसल, गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जो उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में दिया था।
गिरिराज ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, “वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे।…उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता…। देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए।”
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा। ये तीनों कौन है? क्या ये तीनों देश के आम नागरिक हैं?”
ये कहा था राहुल गांधी ने
भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था, “भाजपा ने मुझसे कहा कि अपने भाषण के लिए माफी मांगें लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नही हैं, मेरा नाम राहुल गांधी हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा।” नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा था, “मोदी जी ने आपसे झूठ कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, उन्होंने आम लोगों की जेब से पैसा नहीं निकाला और अडानी और अनिल अंबानी को दे दिया।”